Menu
blogid : 12933 postid : 711092

!! सत्यमेव जयते !! – सोच उनकी.. कहें इच्छित जी !

ikshit
ikshit
  • 51 Posts
  • 32 Comments

सड़क पर चलते हुए
अगर जो कुत्ता कोई
जिस्म की चर्बी नोच खाए
तो क्या इससे
हमारी इज़्ज़त लुट जाती है?
हाँ!
ग़लती
ज़रूर हमारी कही जाती है…
पर शिकायत करने पर
मुनिसीपालिटी
कुत्ते को पकड़ कर ले जाती है
और
घर में कोई दमदार होने पर
कुत्ते को
या तो गोली मार दी जाती है
या फिर
पीट-पीट कर
कुत्ते की जान ले ली जाती है…!
जब मासूम जानवर पर
उसकी ग़लती के लिए
नियम-क़ानून लागू होते हैं
तो फिर
वहशी-हैवान इंसान को
उसकी जान-बूझ कर की गयी ग़लती की
तत्काल
जायज़ सज़ा क्यों नहीं?
क्यों उसे दोबारा मौका
दूसरे जिस्म को काटने का???

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply